7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद सामाजिक न्याय की पार्टी : आलोक मेहता

राजद सामाजिक न्याय की पार्टी : आलोक मेहता

पूर्व मंत्री ने किया सामाजिक न्याय परिचर्चा का उद्घाटन

सकरा. पूर्व मंत्री सह वर्तमान राजद विधायक आलोक कुमार मेहता ने गुरुवार को सकरा प्रखंड के सबहा चौक पर राजद द्वारा आयोजित एक दिवसीय सामाजिक न्याय परिचर्चा का उद्घाटन किया. परिचर्चा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है. इस पार्टी ने सभी को साथ लेकर चलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो के साथ पूरी टीम गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा कहे जाते हैं. उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनी तो सभी जाति धर्म के लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की विफलता को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. परिचर्चा का आयोजन पूर्व मुखिया सह राजद नेता सतीश कुमार ने किया. अध्यक्षता युवा राजद अध्यक्ष मो चांद ने की. परिचर्चा में विधायक मो कमरान, पूर्व विधायक लालबाबू राम, सीताराम यादव, जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, प्रखंड प्रमुख नूर आलम, मुख्य पार्षद मो हैदर अली, शशिभूषण राय, जिलापार्षद सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रेयाज अहमद, सुबोध राय, भोला ठाकुर, रमेश यादव, अमरेंद्र कुमार, प्रिय रंजन कुमार छोटू, प्रिंस राज आदि ने विचार व्यक्त किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel