29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजय, रामनरेश व हीरा लाल को मिलेगा डॉ शांति कुमारी सम्मान

विजय, रामनरेश व हीरा लाल को मिलेगा डॉ शांति कुमारी सम्मान

चयन समिति ने की घोषणा, 10 जुलाई को शहर में होंगे सम्मानित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वर्ष 2025 का डॉ शांति कुमारी सेवा सम्मान देश के तीन साहित्यकारों को दिया जायेगा. लोकभाषा में बज्जिका साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिये रामनरेश शर्मा, गजल के क्षेत्र में विजय कुमार स्वर्णकार और गीत के लिये हीरा लाल मिश्र मधुकर का चयन किया गया. वेबिनार के तहत रविवार को हुई बैठक में चयन समिति ने विचार-विमर्श के बाद इन नामों की घोषणा की. बैठक की अध्यक्षता अनिरुद्ध सिन्हा ने की. राहुल शिवाय ने विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम की प्रासंगिकता और सार्थकता पर अपनी बात रखी. वशिष्ठ अनूप ने गीत सम्मान हेतु वाराणसी के हीरालाल मिश्र मधुकर, गोपाल फलक ने लोक भाषा बज्जिका के लिये रामनरेश शर्मा और राहुल शिवाय ने गजल के क्षेत्र में विजय कुमार स्वर्णकार का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बीएचयू के हिंदी विभागाध्यक्ष वशिष्ठ अनूप ने कहा कि गीत, ग़ज़ल व लोकभाषा के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह सम्मान पूरे देश में चर्चित है. डॉ अमर पंकज ने कहा कि सही और सार्थक चयन इस सम्मान की विशेषता है. चयन समिति में दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ अमरनाथ पंकज, भोपाल के दिनेश प्रभात, बीएचयू के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ वशिष्ठ अनूप, साहित्यकार व आलोचक अनिरुद्ध सिन्हा, जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ पंकज कर्ण, चित्रकार गोपाल फलक, विनय कुमार, राहुल शिवाय, अविनाश भारती व विजय कुमार शामिल थे डॉ शांति कुमारी सेवा संस्थान की सचिव डॉ भावना ने बताया कि संस्था की ओर से डॉ शांति कुमारी सेवा सम्मान साहित्य की विभिन्न विधाओं में दिया जाने वाला सम्मान है, जो पिछले तीन वर्षो से देश के चुंनिंदा रचनाकारों को दिया जा रहा है. इस वर्ष यह कार्यक्रम 10 जुलाई को शिक्षाविद् और साहित्यकार डॉ शांति कुमारी की जयंती पर आयोजित होगा. सभी चयनित साहित्यकारों को 5100 की राशि, यात्रा-भत्ता, शॉल और प्रतीक चिह्न दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel