:: प्रिंसिपल के साथ सदर थाने पहुंचे दो दर्जन से अधिक छात्र
: स्थानीय दो दबंग छात्रों के खिलाफ दी लिखित शिकायत
: कॉलेज परिसर में गुरुवार को छात्रों की कर दी थी पिटाई
: एसएसपी ने प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई का दिया आदेश
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आरबीटीएस गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छात्र- छात्राओं ने प्रोटेक्शन गैंग से अपनी जान को खतरा बताया है. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के ही स्थानीय दो दबंग छात्र प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों को बुलाकर आये दिन कॉलेज में अन्य छात्रों के साथ मारपीट करते- रहते हैं. इस वजह से सभी छात्र दहशत में है. कॉलेज के दो दर्जन से अधिक छात्र प्रिंसिपल के साथ घटना की शिकायत करने के लिए शुक्रवार को सदर थाने पहुंचे. उस समय एसएसपी सुशील कुमार थाना परिसर में ही जनता दरबार लगाए हुए थे. वहां कॉलेज के प्रिंसिपल व छात्रों ने स्थानीय दो दबंग छात्र के खिलाफ लिखित शिकायत दी. साथ ही एसएसपी को दोनों आरोपी छात्र के द्वारा पूर्व में किए गए मारपीट व दबंगई के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद एसएसपी ने थानेदार अस्मित कुमार को मामले में प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई करने को कहा है. सदर थाने में छात्रों की ओर से दिये गये लिखित आवेदन में बताया गया है कि आरबीटीएस गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में बीते 11 दिसंबर की शाम 4:45 बजे 2022 बैच के स्थानीय दो दबंग छात्र ने बाहर से प्रोटेक्शन गैंग के 15 से 20 लड़कों को बुलाकर गेट के बाहर खड़ा करके रखे हुआ था. जैसे ही वे लोग छुट्टी के बाद गेट पास पहुंचा कि दो स्थानीय दबंग छात्र व प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों ने उनके ऊपर बेल्ट, रॉड, लाठी व ईंट से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें कई छात्र जख्मी हो गए. हमलावरों ने उनको गोली मारने की धमकी दिया. छात्रों का आरोप है कि दोनों आरोपी छात्र स्थानीय होने का हमेशा कॉलेज परिसर में धौंस दिखाता रहता है. पूर्व में भी कई छात्रों से मारपीट कर चुका है. घटना के बाद से डरे सहमे छात्रों ने कॉलेज परिसर में सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की मांग की है. साथ ही बाहरी प्रोटेक्शन गैंग के लड़के को चिह्नित करके उसपर कार्रवाई करने को कहा है.
वायरल वीडियो के आधार पर हमलावर होंगे चिह्नित
मारपीट में जख्मी छात्रों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बिहार के अलग- अलग जिलों से आकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं. उनको अपनी चिंता सता रही है. दोनों आरोपी छात्र दबंग है, उनके साथ कभी भी अप्रिय घटना कर सकता है. छात्रों ने पुलिस को मारपीट का वीडियो भी सौंपा है. पुलिस वीडियो के आधार पर प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों को चिन्हित करके गिरफ्तार करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

