आइटीबीपी जवान के साथ पुलिस ने की रेड
चुनाव को लेकर किया जा रहा एरिया डोमिनेशनपांच थाना क्षेत्रों में की गयी संयुक्त रूप से छापेमारी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधानसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस व आइटीबीपी ने शहर के 150 वारंटियों के ठिकानों पर संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान नगर, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, बेला व काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चला. छापेमारी का नेतृत्व एएसपी टाउन (वन) सुरेश कुमार ने किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई वारंटियों के घरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी. साथ ही, अवैध रूप से संचालित देसी व चुलाई शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया. अभियान में शामिल टीमें देर रात तक संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देती रहीं. इस दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया, जिनसे पूछताछ जारी है.
अभियान रहेगा जारी
एएसपी टाउन (वन) ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्त्वों पर कड़ी नजर है. किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आगे भी अभियान जारी रहेगा. शराब की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए विशेष टीमें बनी हैं. जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

