मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन वार्ड संख्या एक के वार्ड पार्षद के घर पर पुलिस ने यौन शोषण मामले में गुरुवार की देर रात छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, पीड़िता के नाना ने 25 अगस्त को अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया था कि नदी में नहाने के दौरान नाबालिग छात्र की मां की डूब कर मौत हो गयी थी. उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर पार्षद ने उनकी नाबालिग नातिन का दो साल तक यौन शोषण किया. प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी पार्षद फरार हो गया था. गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पार्षद अपने घर में छिपा हुआ है. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

