9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैफिक सिस्टम होगा स्मार्ट, शहर के 10 चौराहों पर लगेगा पब्लिक एड्रेस सिस्टम

Public address system will be installed at 10 intersections

संवाददाता , मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त और स्मार्ट बनाने के लिए एक बड़ी पहल की जा रही है. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक शाम शहर के एक चौराहे पर जाकर सिटी एसपी व ट्रैफिक डीएसपी के साथ पूरी टीम लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर लेकर जागरूक कर रही है. जिसके तहत शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा. इसमें सरैयागंज टावर, अघोरिया बाजार, जीरोमाइल चौक, हरिसभा चौक, जूरन छपरा, यादव नगर, बैरिया, रामदयालु गोलंबर, बनारस बैंक चौक शामिल है. इस सिस्टम के जरिए ट्रैफिक नियमों से जुड़ी घोषणाएं की जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही, ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी इसका इस्तेमाल कर भीड़ को नियंत्रित कर पाएंगे. यह कदम ट्रैफिक को सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कड़ी साबित होगा. नए चौराहों पर बनेगी जेब्रा क्रॉसिंग इस अभियान में सिर्फ पब्लिक एड्रेस सिस्टम ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक सिग्नल और जेब्रा क्रॉसिंग को भी सुधारा जा रहा है. शहर के कुछ ऐसे चौराहे जहां अब तक जेब्रा क्रॉसिंग नहीं थी, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. इन चौराहों पर जल्द ही जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाएगी, ताकि पैदल चलने वाले राहगीरों को सड़क पार करने में आसानी हो. यह पहल सड़क सुरक्षा को भी बढ़ावा देगी. : 44 ट्रैफिक पोस्ट से खाली कराया जा रहा अतिक्रमण ट्रैफिक में बाधा का एक बड़ा कारण शहर के 44 ट्रैफिक पोस्ट के आसपास वाला अतिक्रमण भी है. इसे देखते हुए सिटी एसपी ने अतिक्रमण हटाने के लिए भी एक विशेष मुहिम चलाई है. रोजाना शाम में स्वयं एक चौराहे पर उतर रहे हैं. पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि सड़क किनारे दुकान लगाने या गाड़ियां पार्क करने से ट्रैफिक जाम होता है और आम लोगों को परेशानी होती है. यह अभियान न केवल ट्रैफिक को सुगम बनाएगा, बल्कि शहर को भी स्वच्छ और व्यवस्थित बनाएगा. :: सिटी एसपी की पहल से बदल रही तस्वीर:: यह पूरी मुहिम सिटी एसपी कोटा किरण कुमार के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है. उनका मानना है कि ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए सिर्फ पुलिस की सख्ती काफी नहीं है, बल्कि लोगों को भी जागरूक होना होगा. यही कारण है कि वे जागरूकता और नियमों के पालन पर जोर दे रहे हैं. उम्मीद है कि इन प्रयासों से मुजफ्फरपुर का ट्रैफिक सिस्टम और भी स्मार्ट और सुरक्षित बन जाएगा, जिससे आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी. क्या है पब्लिक एड्रेस सिस्टम पब्लिक एड्रेस सिस्टम, जिसे “पीए सिस्टम ” भी कहा जाता है, एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है जो माइक्रोफोन की मदद से ध्वनि को लेती है, एम्पलीफायर से उसे बढ़ाती है और लाउडस्पीकर के माध्यम से एक बड़े क्षेत्र में फैलता है. यह सिस्टम मुख्य रूप से घोषणाएं, निर्देश और सूचनाएं देने के लिए उपयोग होता है. इसका इस्तेमाल स्कूल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए किया जाता है. ट्रैफिक कंट्रोल में इसका उपयोग ट्रैफिक पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश देने, नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel