मुजफ्फरपुर.
अहियापुर थाना के झपहा उदन गांव में मामूली विवाद को लेकर प्रोटेक्शन गैंग के बदमाशों ने बीए के छात्र को पिस्तौल के बल पर अगवा कर विजय छपरा के गाछी में ले जा कर बेल्ट डंडा और पिस्तौल के बट से जम कर पिटाई कर दी.पीड़ित छात्र जब भागने का कोशिश किया. तो उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करने लगे.जिस से वह बुरी तरह घायल हो गया.घायल की पहचान अहियापुर थाना इलाका के उड़न झपहा के अभिषेक राणा के रूप में हुई है.मारपीट से वह चोटिल हो गया. जिसके बाद उसका मेडिकल में प्राथमिक उपचार कराया गया.पीड़िता की मां उषा देवी ने एस मामले को ले कर थाने में एफआईआर दर्ज कराया हैं जिसमे बताया है कि उसका बेटा अभिषेक राणा बाजार से दूध खरीदकर घर लौट रहा था. इसी बीच पांच बाइक सवार दस की संख्या में आए बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की जिसके बाद पिस्तौल कनपटी पर सटा कर जबरन बाइक पर बिठा कर विजय छपरा के गाछी में ले जा कर उसके बेटे के साथ बेल्ट डंडे और पिस्तौल के बट से उसके साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गया.मौका देख छात्र अपना जान बचा कर भाग कर गाछी में छुप गया.जिसके बाद पीड़ित छात्र ने 112 की पुलिस को सुचना दी.पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब जा कर उस छात्र की जान बची.जिसके बाद पीड़ित छात्र की माँ ने अहियापुर थाने में एक नामजद और 8 अज्ञात के खिलीफ़ प्राथमिकी दर्ज कराइ है.इधर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बतया की पिस्तौल के बल पर अगवा करने का मामला संज्ञान में आया है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिया छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है