Muzaffarpur Newsमुजफ्फरपुर.
प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर संविदा आधारित लेखापाल सह आइटी सहायक के रिक्त पदों पर नियोजन के बाबत प्रस्ताव देने को कहा है. पूर्व में नियोजन के लिए रोस्टर बिंदु आवंटित हुए थे. लेकिन नियोजन इकाई द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के फलस्वरूप कोटिवार रोस्टर को सही करते हुए कार्यरत व रिक्त बलों की स्थिति से अवगत कराया गया. इस संबंध में डीएम को अनुरोध किया है कि वह स्वीकृत बल व कोटिवार कार्यरत बल के आलोक में आवंटित रोस्टर बिंदु का उल्लेख करते हुए संचिका के साथ अनुमोदन का प्रस्ताव जल्द उपलब्ध करा दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

