मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक में शनिवार को बजट पर चर्चा हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्षदों ने अपनी राय रखी. पार्षद अजय ओझा ने शहर की फरदो नहर को ढकने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि इससे शहर में स्वच्छता और सुरक्षा बढ़ेगी. इसके अलावा, पार्षदों ने बिजली विभाग द्वारा निगम की संपत्तियों के उपयोग के बदले किराया वसूलने की मांग उठायी. 2.5 प्रतिशत इलेक्ट्रिक सरचार्ज को बजट में शामिल किया जाये. सरचार्ज से प्राप्त धन का उपयोग विद्युत सेवाओं में सुधार के लिए किया जाये. इससे 12-15 करोड़ रुपये सलाना इनकम होगा. शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए, पार्षदों ने रात 9 बजे के बाद भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने और समय सीमा 11 बजे करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि इससे शहर में यातायात का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा. महापौर ने पार्षदों की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि इन मुद्दों पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शहर के विकास के लिए सभी पार्षदों से सहयोग की अपील की. पार्षद संजय केजरीवाल ने कहा कि धारा 37 के अंतर्गत प्राप्त सरकारी पत्र के अनुसार, पारिवारिक पेंशन का पुराना बकाया अविलंब अपडेट किया जाये. दलित बस्ती के जर्जर मकानों को तोड़कर नये मकान बनाने के काम को तेजी से पूरा हो. यह सुनिश्चित किया जाये कि नये मकान अगले बजट से पहले लाभार्थियों को सौंप दिया जायें. अमृत योजना के तहत गंडक के पानी को पीने लायक बनाने के लिए पानी की टंकी और अन्य आवश्यक सुविधाओं का तेज़ी से निर्माण किया जाये. पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाये और यह सुनिश्चित हो कि यह पानी पीने योग्य है. केजरीवाल ने नगर पिता रघुनाथ पांडेय, श्याम नंदन सहाय एवं मगफूर अहमद एजाजी की प्रतिमा चाैक-चौराहें पर लगाने की मांग रखी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है