मुजफ्फरपुर . ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग 1.75 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी सुयश कुमार ने इस संबंध में ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए बयान में सुयश कुमार ने बताया कि उनके पिता का निधन बीते 10 सितंबर को हुआ था. वे अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के साथ सीवान जिले में स्थित अपने पैतृक गांव गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बनाया. एक अक्टूबर को सुबह लगभग 10 बजे जब वे घर लौटे और ताला खोला, तो देखा कि पिछला बेडरूम की अलमारी का ताला टूटा हुआ था. जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख का सोना व चांदी की ज्वेलरी और करीब 20 हजार नकदी गायब था. थानेदार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

