11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मपुरा में कोयला कारोबारी के घर के खिड़की का ग्रिल काट कर 25 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी

ब्रह्मपुरा में कोयला कारोबारी के घर के खिड़की का ग्रिल काट कर 25 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी

-कृष्णा टोली में देर रात अज्ञात चोरों ने वारदात को दिया अंजाम -250 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी के आभूषण पर हाथ किया साफ -घर में काम करने वाली एक महिला नौकर पर जताया शक मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली मोहल्ले में चोरों ने कोयला कारोबारी जयशंकर कुमार के घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने 25 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. घटना के समय गृहस्वामी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सोये हुए थे. उनको चोरी की घटना का कुछ आभास नहीं हुआ. चोरों ने जिस कमरे में वारदात को अंजाम दिया है, उसको अंदर से लॉक कर लिया था. सुबह में जब कारोबारी की पत्नी घर में साफ- सफाई करने के लिए उठी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. शक होने के बाद जब वह घर के पीछे गयी तो खिड़की का ग्रिल काटा हुआ था. कमरे के अंदर देखी तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. पत्नी के शोर मचाने पर वह पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. किसी तरह से दरवाजे को खोला गया. चोरी की सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को सूचना दिया गया. पुलिस घर पर आकर छानबीन की है. चोर 50 हजार नकदी , 250 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी करके ले गया है. जयशंकर कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से पारू थाना क्षेत्र के ग्यासपुर का रहने वाले हैं. उनका दूसरे प्रदेश में कोयला का कारोबार है. लेकिन, पिछले कुछ माह से पारिवारिक परेशानी व पत्नी के बीमार होने के कारण ब्रह्मपुरा के कृष्णा टोली स्थित आवास पर ही रह रहे हैं. बीती रात उनके मकान में भीषण चोरी की वारदात हुई है.चोर 25 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी करके ले गया है. इस घटना में उसके घर में तीन दिन पहले काम करने आयी एक दाई पर शक जताया है. उनको आशंका है कि दाई ने ही उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ————- — अहियापुर में नौ लाख से अधिक की संपत्ति ले गए चोर मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर निवासी प्रिंस कुमार के घर से चोरों ने नौ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. वारदात बीते 26 जुलाई की है. मामले को लेकर उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है वारदात की रात वे लोग अपने कमरे में सोये थे. चोर दूसरे कमरे का ताला काट कर उसमें रखे पत्नी के आठ लाख के सोने व चांदी के ज्वेलरी, 70 हजार नकदी समेत नौ लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. ———– निजी स्कूल के लैब से लाखों की चोरी, चार चोर चिन्हित मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर कोल्हुआ स्थित एक निजी स्कूल का पिछले ग्रिल को काटकर चोरों ने कंप्यूटर लैब से इनवर्टर, बैटरी, 60 हजार नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. मामले को लेकर स्कूल संचालक ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार चोर को चिन्हित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है. ——— मिठनपुरा में हॉस्पिटल से एक लाख नकदी, लैपटॉप व मोबाइल चोरी मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चैपमैन स्कूल के समीप एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजन का एक लाख नकदी, लैपटॉप व दो मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है. मामले को लेकर पीड़ित रौशन कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रौशन का कहना है कि उसके दादा जी हॉस्पिटल में एडमिट है. गुरुवार को उनके कमरा नंबर 301 में चोरी की वारदात हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी को रेड कर रही है. ———– किराये के मकान से आइफोन समेत लाखों की संपत्ति चोरी मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार पर किराये के मकान में रहने वाले मनीष कुमार के किराये के मकान से आइफोन समेत तीन मोबाइल व 10 हजार नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. मामले को लेकर उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मनीष मूल रूप से बेगूसराय जिले के मंसूरचक के भवानीपुर के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel