21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर पर तैयारी का लिया जायजा

विस चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर पर तैयारी का लिया जायजा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विस चुनाव को लेकर शहर के तीन डिस्पैच सेंटर एमआइटी, जिला स्कूल और आरडीएस कॉलेज कैंपस का परिवहन विभाग की टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने एक – एक कर तीनों मैदान और शैक्षणिक भवन को देखा. वहां गाड़ी खड़ा करने की क्षमता, आसपास की सड़क की चौड़ाई को देखा. मतदान कर्मियों को लेकर गाड़ियां वहां से बूथ के लिए रवाना होंगी. इसके लिए क्या करने की आवश्यकता है. साथ ही लॉगबुक खोलने के लिए काउंटर, चालकों व कंडक्टर को ठहरने आदि की व्यवस्था का पूरा जायजा लिया. अब इन सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श कर परिवहन विभाग की टीम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपी जायेगी. निरीक्षण टीम में एडीटीओ कुमार विवेक, एमवीआइ राकेश रंजन, अरविंद कुमार, रंजन गुप्ता सहित अन्य शामिल थे. बताते चलें कि एमआइटी कैंपस से वाहन की रवानगी में आसानी होती है. वह एनएच से बिल्कुल सटा है और उसके दो बड़े मैदान है. आरडीएस कॉलेज कैंपस से निकलने में सबसे बड़ी चुनौती रामदयालु रेलवे गुमटी, वैकल्पिक मार्ग कच्ची पक्की होकर है जिसमें समस्तीपुर की ओर जाने में कोई परेशानी नहीं, लेकिन जिन वाहनों को पटना रोड होकर निकलना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel