दंपती पर जमीन बिक्री के नाम पर 64 लाख गबन का है आरोप प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाने की पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलों में दो आरोपियों के घर इश्तेहार व एक के घर कुर्की जब्ती की़ मामले में दहेज के लिए बहू की हत्या के फरार आरोपी सविता देवी व इनके पुत्र सन्नी कुमार के थुहमा स्थित घर पर गाजे-बाजे के बीच इश्तेहार चिपकाया. जबकि छाजन गोला रोड स्थित गौरव कुमार व उनकी पत्नी रीना रंजन के घर इश्तेहार चिपका दिया. पुलिस के मुताबिक, दंपती जमीन बिक्री के नाम पर 64 लाख गबन के आरोप में फरार है. वहीं तुर्की थाना के सुमेरा नूरनगर गोलीकांड के फरार आरोपी राजा उर्फ साहेब साह के घर की कुर्की की गयी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते 12 जनवरी को राजा ने अपने पट्टीदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना में सुरेश साह के साथ उनके पुत्र और पोते को भी गोली लगी थी. गोली लगने से इनके पुत्र अजय साह की मौत हो गयी थी. इसके बाद सुरेश साह ने राजा सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है