18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन लाख के इनामी छोटू राणा के घर पर बैंड बाजा लेकर पहुंची पुलिस, चस्पा किया इश्तेहार

तीन लाख के इनामी छोटू राणा के घर पर बैंड बाजा लेकर पहुंची पुलिस, चस्पा किया इश्तेहार

: ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्रवाई : सरेंडर नहीं करने पर पुलिस करेगी घर की कुर्की : रेवा रोड में रेस्टोरेंट पर अंधाधुंध फायरिंग में है फरार संवाददाता, मुजफ्फरपुर साहेबगंज के राजेपुर थाना क्षेत्र के बल्थी नरसिंह गांव निवासी तीन लाख के इनामी कुख्यात अपराधी छोटू सिंह उर्फ प्रताप राणा के घर पर पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चस्पा किया. ग्रामीण एसपी विद्या सागर व सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में पुलिस टीम बैंड-बाजा के साथ पहुंची थी. माइकिंग कर छोटू राणा को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गयी. कहा कि आत्मसमर्पण नहीं करने पर एक माह के अंदर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की बात कही. जिला पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सुराग देने वाले को इनाम के रूप में तीन लाख रुपये देने की घोषणा कर रखी है. सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित पूर्व नेवी जवान के रेस्टोरेंट पर 19 अगस्त 2023 की रात हुई गोलीबारी के केस में वह फरार चल रहा है. हाल में छोटू राणा ने तुरकी थाना के मधौल में लाइन होटल संचालक विकास कुमार पांडेय से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में पुलिस टीम ने उसके गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार करके जेल भेजी थी. वहीं, प्रापत राणा उर्फ छोटू राणा इस मामले में फरार चल रहा है. इस कार्रवाई के दौरान साहेबगंज थानेदार सिकंदर कुमार, राजेपुर थानेदार राधेश्याम व सदर थानेदार अस्मित कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि प्रताप राणा उर्फ छोटू सिंह के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया है. इस दौरान माइकिंग करके कहा गया है कि अगर एक माह के अंदर में कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. : अंधाधुंध गोलीबारी के दौरान 35 से 40 लोगों की अटक गयी थी सांसें सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित द एसआर ग्रांड रेस्टोरेंट के ऊपर 19 अगस्त 2023 की रात्रि 22:21 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी . जिस समय गोलीबारी की गयी रेस्टोरेंट के अंदर बर्थडे पार्टी चल रही थी. गोलीबारी के दौरान 35 से 40 लोगों की सांसें अटक गयी थी. कोई टेबल के नीचे तो कोई बाथरूम के अंदर छिपकर अपनी जान बचायी थी . इस घटना को लेकर अलकापुरी निवासी रिटायर्ड नेवी जवान राजकुमार मिश्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें रेस्टोरेंट संचालक ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दावा किया था कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों में एक साहेबगंज के बलिया नर्सिंग गांव का छोटू सिंह उर्फ प्रताप राणा शामिल था. प्राथमिकी के बाद पुलिस टीम लगातार उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है लेकिन, वह फरार चल रहा है. कोर्ट से वारंट के बाद इश्तेहार की कार्रवाई की गयी है. सरेंडर नहीं करने पर उसके घर की कुर्की की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel