32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

साइबर क्राइम से बचाव के लिए जयपुर में पुलिस अधिकारी की होगी ट्रेनिंग

Police officer will be trained in Jaipur

Audio Book

ऑडियो सुनें

21 से 25 अप्रैल तक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

साइबर क्राइम से बचाव, रोकथाम और कार्रवाई करने के लिए जयपुर स्थित सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पदाधिकारियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा़. इसमें सभी राज्यों से पांच-पांच पीपी, एपीपी, न्यायिक और पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा.

पुलिस अधिकारी होंगे प्रशिक्षित :

गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इससे अवगत कराया गया है. बताया गया कि 21 से 25 अप्रैल तक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा. इसमें अनिवार्य रूप से अपने-अपने राज्यों से पांच-पांच पदाधिकारियों को भेजें. ताकि उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा सके. प्रशिक्षण सत्र में छह बिंदुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इससे वे साइबर क्राइम के बढ़ते हुए मामले पर काफी हद तक नियंत्रण पा सकेंगे. केस का डिटेक्शन करने में भी आसानी होगी. अभियोजन निदेशालय के अपर सचिव सह प्रभारी निदेशक ने विधि विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने 50 वर्ष से कम उम्र वाले पदाधिकारियों का ही चयन करने को कहा है. इसके आलोक में सभी जिलों से प्रस्ताव मांगा गया है. इसी आधार पर मुख्यालय स्तर पर इसमें से पांच अधिकारियों का चयन कर सीडीटीआई को प्रस्ताव भेजा जाएगा. बताया गया कि देश में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में नए-नए केस आ रहे हैं. हालांकि जागरूकता के बाद इसमें थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन इस पर पूरी तरह से नियंत्रण करना आवश्यक है. पदाधिकारियों को इससे बचाव, रोकथाम और कार्रवाई को लेकर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel