16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉयफ्रेंड विवाद में भिड़ीं छात्राओं के दो गुट, नाला रोड पर अफरातफरी

Two groups of female students clashed over a boyfriend

संवाददाता, मुजफ्फरपुर बॉयफ्रेंड के विवाद को लेकर छात्राओं के दो गुट गुरुवार सुबह आपस में भिड़ गए. घटना बनारस बैंक चौक स्थित नाला रोड की है. अचानक हुई मारपीट से कुछ देर के लिए जाम और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया. सूत्रों के अनुसार, विवाद सरकारी हाई स्कूल और मिडिल स्कूल की छात्राओं के बीच हुआ. बताया जाता है कि जंगली माई स्थान, बालाघाट व अखाड़ाघाट रोड की रहने वाली छात्राएं स्कूल जा रही थीं. इसी दौरान दो छात्राओं के बीच मामूली कहासुनी शुरू हुई, जो गाली-गलौज होते-होते हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों पक्षों ने अपने-अपने गुट की अन्य छात्राओं को भी बुला लिया. स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर लड़कियों को वहां से हटाया, लेकिन वे आगे नाला रोड में फिर भिड़ गईं. मारपीट के दौरान एक छात्रा के रिश्तेदार को भी चोट पहुंची, जो बीच में समझाने गया था. कई छात्राओं को हल्की चोटें आईं, जिनका पास की दवा दुकान में इलाज कराया गया. घटना का फोटो और वीडियो राहगीरों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि अब तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में छात्राओं के बीच विवाद की यह पहली घटना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel