27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैगंबरपुर कोल्हुआ रोड निर्माण को पीएमओ ने लिया नोटिस, मांगी रिपोर्ट

पैगंबरपुर कोल्हुआ रोड निर्माण को पीएमओ ने लिया नोटिस, मांगी रिपोर्ट

अपर समाहर्ता को कार्रवाई करने का निर्देश

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पैगंबरपुर कोल्हुआ रोड के लंबे समय से अटके निर्माण कार्य पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आखिरकार ध्यान दिया है. इस संबंध में पीएमओ ने संबंधित विभाग से रिपोर्ट तलब की है और जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पैगंबरपुर कोल्हुआ सत्संग नगर निवासी आशीष कुमार ने सड़क निर्माण के लिए पीएमओ में गुहार लगायी थी. इसके बाद पीएमओ ने इस मामले में संज्ञान लिया है. स्थानीय लोगों ने सड़क की जर्जर हालत और निर्माण में हो रही देरी को लेकर कई बार अपनी आवाज उठाई थी. उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया. लेकिन पीएमओ ने अब इस परियोजना को प्राथमिकता देने को कहा है. पीएमओ ने राज्य सरकार और संबंधित निर्माण एजेंसी से विस्तृत जानकारी मांगी है. इसमें परियोजना में हो रही देरी के कारण, अब तक किए गए कार्य और आगे की कार्य योजना शामिल है. अपर समाहर्ता को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया है. आठ साल से जर्जर है सड़क पैगंबरपुर कोल्हुआ से हरिशा चौक जाने वाली (पुरानी मोतिहारी रोड ) से दो दर्जन से अधिक मोहल्ला और गांव जुड़ा हुआ है. मिठनसराय गांव जाने का भी यह रोड है. इस सड़क के बनने से इलाके के विकास को गति मिलेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

रैयतों के बासगीत पर्चा का होगा सत्यापन

साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन निर्माण को लेकर अर्जित की गई भूमि के रैयतों को मुआवजा देने के लिए पर्चा का सत्यापन किया जाएगा. इस संबंध में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने पारू सीओ को पत्र लिखा है. उन्होंने वासगीत पर्चा का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. ताकि हितबद्ध रैयत को मुआवजा भुगतान किया जा सके. बताया गया कि उक्त फोरलेन निर्माण को लेकर पारू में 0.038446 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है. स्थानीय भोला राम के द्वारा इसमें से 0.010 हेक्टेयर भूमि के लिए मुआवजा राशि की मांग की गई है. उनकी ओर से पर्चा का जिक्र किया गया है. अपर भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि इसका सत्यापन अनिवार्य है. इसलिए उन्होंने पारू सीओ से सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel