फोटो दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित विध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल में 29 वीं मुजफ्फरपुर जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न क्लबों और विद्यालयों से सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य मनोज कुमार ने किया. जिला महासचिव प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में प्रतियोगिता हुई, इसमें मुख्य निर्णायक सौरभ कुमार तथा अतुल स्वरूप रहे वहीं रेफरी में अंकुल कुमार,क्रिशीव कश्यप,अंश श्रीवास्तव तथा कौशीकी श्री थी. पांच स्वर्ण पदक जीतकर मार्शल आर्ट एकेडमी ऑफ मुज की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं तीन स्वर्ण और तीन रजत जीतकर विध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल की टीम उपविजेता तथा तीन स्वर्ण पदक के साथ इंडियन प्रेप पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 12 से 13 अप्रैल को पटना में स्टेट कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित हुए है. जो मंगलवार से जिला शिविर मार्शल आर्ट एकेडमी ऑफ मुजफ्फरपुर, मोतीझील में अभ्यास करेंगे. विजेता खिलाड़ियों को संघ के महासचिव सचिव प्रशांत तिवारी आयोजन सचिव अतुल स्वरूप तकनीकी निदेशक सौरभ कुमार,प्रणव भूषण, पूर्व सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने बधाई दी है. परिणाम : बालिका 40 किग्रा – आशी प्रिया – स्वर्ण पदक ( मार्शल आर्ट एकेडमी आफ मुज.) 45 किग्रा – अनन्या तिवारी – स्वर्ण पदक ( विध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल ) 50 किग्रा -गौरी रंजन – स्वर्ण पदक (मार्शल आर्ट एकेडमी आफ मुज.) 55 किग्रा – कौशिकी श्री -स्वर्ण पदक (विध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल 63 किग्रा – वैष्णवी जा – स्वर्ण पदक ( मार्शल आर्ट एकेडमी ऑफ मुज.) 30 किग्रा -शिद्रा शमा – स्वर्ण पदक ( मार्शल आर्ट एकेडमी ऑफ मुज.) 35 किग्रा – शगुन चौधरी स्वर्ण पदक ( इंडियन प्रेप पब्लिक स्कूल) बालक अंडर 75 केजी- सौरभ कुमार -स्वर्ण पदक ( मार्शल आर्ट एकेडमी) अंडर 25 केजी शिवांश गुप्ता – स्वर्ण पदक ( मार्शल आर्ट एकेडमी) वरुण सोनी- रजत पदक ( विध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल अंडर 40 केजी रणवीर कुमार – स्वर्ण पदक ( इंडियन प्रेप स्कूल) आदर्श राज – रजत पदक ( विध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल) अंडर- 45 केज ईशान इशू – स्वर्ण पदक ( डेजावू स्कूल अॉफ इन्नोवेशन) पीयूष कुमार – रजत पदक ( विध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल) अंडर- 50 केजी प्रियांश भूषण – स्वर्ण पदक ( मार्शल आर्ट एकेडमी अॉफ मुज.) अंडर 55 केजी हिमांशु पाण्डेय – स्वर्ण पदक (विध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल) किशन प्रकाश- रजत पदक (शांति निकेतन स्कूल) अंडर 57 केजी अंश श्रीवास्तव – स्वर्ण पदक (इंडियन प्रेप पब्लिक स्कूल अंडर 61 केजी क्रिशीव कश्यप- स्वर्ण पदक ( किड्स कैंप पब्लिक स्कूल)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है