13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर जेल में बंद चार कार लुटेरा को पानापुर पुलिस ने किया न्यायिक रिमांड

Panapur police did judicial remand

: पानापुर करियात थाना क्षेत्र में अगस्त माह में चारों ने लूट लिया था कार : वैशाली पुलिस ने चारों अपराधियों को हथियार के साथ किया था गिरफ्तार : कार लूट के केस में चारों ने स्वीकारी थी संलिप्तता, अब दर्ज होगी चार्जशीट संवाददाता, मुजफ्फरपुर वैशाली जिला के हाजीपुर जेल में बंद चार कार लुटेरा को पानापुर करियात पुलिस ने न्यायिक रिमांड किया है. इनमें वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र के रवी कुमार, बादल कुमार, राजू कुमार तथा वैशाली थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी अमित शामिल हैं. थानेदार साहुल कुमार ने चारों बदमाश के न्यायिक रिमांड किये जाने की पुष्टि की है. बताया जाता है कि पानापुर करियात थाना क्षेत्र में अगस्त माह में हुई कार लूट कांड में चारों शामिल था. पानापुर करियात थाने की पुलिस अब चारों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर करेगी. वैशाली पुलिस ने आठ सितंबर को धरहरा गांव के पास विशेष छापेमारी अभियान के दौरान चारों को पकड़ा था. बताया गया कि एक सफेद रंग की हुंडई कार संदिग्ध अवस्था में तेजी से गुजर रही थी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन कार और तेज गति से आगे बढ़ गई. पीछा कर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया. छापेमारी में 7.65 एमएम के 12 जिंदा कारतूस, शटर काटने की मशीन समेत कई संदिग्ध सामान बरामद किए गए थे. जांच में यह भी पुष्टि हुई कि बरामद कार अगस्त महीने में पानापुर करियात थाना क्षेत्र से लूटी गई थी. मालूम हो कि 24 अगस्त की रात करीब 10 बजे कांटी प्रखंड के पानापुर करियात थाना के पास स्कार्पियो सवार अपराधियों ने फायरिंग कर व्यवसायी शिवम कुमार की कार (नंबर BR06 डीक्यू 1632) लूट ली थी. शिवम कुमार संजय झा की छड़-सीमेंट दुकान के पास खड़े थे, तभी स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान कर चाबी मांगी. विरोध करने पर गोली चलाई, जो उनके कान के पास से गुजर गई. अपराधी कार लेकर रेवा रोड की ओर फरार हो गए थे. घटना के बाद पानापुर पुलिस कई दिनों तक छानबीन करती रही, लेकिन कार बरामद नहीं हो पाई थी. बाद में वैशाली पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान कार और चारों आरोपी पकड़े गए. अब पानापुर करियात थाना पुलिस न्यायिक रिमांड के दौरान इनसे पूछताछ कर लूट कांड की पूरी कड़ी जोड़ने की कोशिश करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel