वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला निबंधन परामर्श केंद्र में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्त व कुशल युवा कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में केंद्र को 22322 आवेदन आये जिसमें सभी का सत्यापन किया गया. इसमें से अब तक 16818 आवेदकों को 564.02 करोड़ ऋण स्वीकृति हुआ. इसमें से 15602 को 353.33 करोड़ का ऋण दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 35000 आवेदन आये, इसमें 32205 स्वीकृति हुए और 2795 अस्वीकृत हुए. 30500 आवेदकों सहायता भत्ता दिया जा रहा है. इसमें करीब 43.53 करोड़ रुपये वितरित किये गये. वहीं कुशल युवा कार्यक्रम में 140222 आवेदन आ ये, 139684 आवेदन श्रम विभाग को भेजे गये. इसमें 33394 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे है, 78105 प्रशिक्षण ले चुके है. जिले में 62 कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र चल रहे है, इसमें 16 प्र खंड मुख्यालय भवन, 6 तकनीकी कॉलेज, 48 निजी भवन में है. उक्त जानकारी केंद्र के प्रबंधक मनोज कुमार प्रधान ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजनाओं का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं का सर्टिफिकेट, आवासीय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी, मूल कॉपी व फोटो कॉपी सभी कागजात का एक सेट केंद्र देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है