मुजफ्फरपुर. सीहो एपीएचसी में डॉक्टरों के गायब रहने की रिपोर्ट मिलने के बाद गुरुवार को एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने वहां जांकर जांच की. जांच में पता चला कि 14 मार्च को वहां एक डॉक्टर गायब थे और दूसरे एक घंटे के लिए नमाज पढ़ने गये थे. इसकी रिपोर्ट उन्होंने सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार को सौंप दी. डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि वहां बीडीओ जांच करने गये थे, जिसमें दो डॉक्टर गायब मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच में डॉ संजीव कुमार उस दिन अनुपस्थित पाये गये, लेकिन डॉ नसीम अख्तर उस दिन ड्यूटी पर थे. वह एक घंटे के लिए जुमा की नमाज पढ़ने गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है