प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के भटौना निवासी व्यवसायी रविशेखर सिंह (35) के गायब होने के 22 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है़ इससे अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान है़ं बताया गया कि रविशेखर सिंह नौ अक्तूबर की शाम अपने चाचा विपत सिंह के साथ मड़वन स्थित जमीन का परिमार्जन कराने के लिए एक साइबर कैफे में गये थे. लौटते समय उनके चाचा सीढ़ी से उतरकर बाइक के पास पहुंचे, तभी रविशेखर लापता हो गये. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका है. इस घटना की सूचना परिजनों ने करजा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सनहा दर्ज कर गांव के ही एक व्यक्ति से पूछताछ की़ परंतु कुछ भी पता नहीं चला. बाद में रविशेखर सिंह के बड़े भाई सन्नी शेखर सिंह कोलकाता से पहुंचे, जिनके बयान पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि कई मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है. जल्द पता लगा लिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

