10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिड डे मील में अंडा नहीं, निदेशक ने पूछा-ऐसा क्यों

no egg in mid day meal

सरकारी स्कूलों का हाल, बच्चों के पोषण से खिलवाड़ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील योजना को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है. कई स्कूलों में बच्चों को शुक्रवार के मेनू के अनुसार अंडा नहीं दिया जा रहा है. इसके बदले उन्हें सिर्फ मौसमी फल देकर खानापूर्ति की जा रही है. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को स्कूलों से भेजी तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ है, जिसके बाद मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने इसे गंभीरता से लिया है. कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से मिड-डे मील में बच्चों को अंडा दिया जाना अनिवार्य है, लेकिन कई स्कूलों में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है. कुछ स्कूलों में तो अंडा या फल, दोनों में से कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. निदेशक ने सभी जिला परियोजना अधिकारियों (डीपीओ) को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि शुक्रवार को बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर एक पूरा उबला हुआ अंडा ही दिया जाए. जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें ही सेब या केला जैसा मौसमी फल दिया जाये. उन्होंने यह भी साफ किया कि बच्चों को खाना खाते समय ही उनकी थाली में अंडा या फल परोसा जाये. निदेशक ने चेतावनी दी है कि जो भी स्कूल इन आदेशों का पालन नहीं करेंगे, उन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel