Bihar News: मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में हथियार तस्करी का जाल NIA ने बेपर्दा किया. अहमद अंसारी, विकास कुमार और देवमनी राय उर्फ अनीश सहित कई लोगों के खिलाफ AK-47 और अन्य लेटेस्ट हथियारों की आपूर्ति का मामला सामने आया है.
हथियार तस्करी का जाल
बीते साल मुजफ्फरपुर के फकुली थाना क्षेत्र के मनकौनी गांव से जब्त AK-47 राइफल की आपूर्ति नगालैंड के दीमापुर में गैरेज संचालक अहमद अंसारी ने की थी. इसके बाद विकास कुमार (जैतपुर थाना, पोखरैरा) और सत्यम कुमार (वैशाली, अंजानपीर) हथियारों के धंधे में शामिल हो गए.
NIA की जांच में यह खुलासा हुआ कि देवमनी राय उर्फ अनीश ने सिर्फ AK-47 खरीदने में हिस्सा नहीं लिया, बल्कि वह इस पूरे सिंडिकेट में सक्रिय था और कई बार अपनी गाड़ी से हथियार लेकर गया.
सिंडिकेट और विदेश कनेक्शन
जांच में पता चला कि अहमद अंसारी म्यांमार के रास्ते से अत्याधुनिक हथियार मंगाता था. NIA ने यह भी जानकारी जुटाई कि हथियार सप्लाई का संबंध दीमापुर के रणजीत दास से भी था. विकास के बैंक खाते में 38 लाख रुपये की लेनदेन और 12 लाख रुपये की एके-47 खरीद की पुष्टि हुई.
NIA की छापेमारी और जब्ती
पिछले साल दिसंबर में तीनकोठियां में बबलू खान के ठिकाने पर NIA ने छापेमारी की थी. हाल ही में देवमनी के घर से 11 लाख 19 हजार 500 रुपये, मोबाइल और गाड़ी जब्त की गई. विकास के मोबाइल में AK-47 और विदेशी पिस्टल की तस्वीरें मिलीं. देवमनी की मां द्वारा पटना स्थित विशेष NIA कोर्ट में जमानत अर्जी दी गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
Also Read: बिहार में मुर्गा चोरी के विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की पिटाई से मौत

