Bihar News: मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के कोइली गांव में एक सामान्य विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. मुर्गा चोरी के शक में युवक संजय सहनी (40) को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पॉल्ट्री फार्म संचालक रमेश सहनी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
घटना का पूरा विवरण
घटना कोइली गांव के पॉल्ट्री फार्म में घटी, जहाँ रमेश सहनी ने संजय सहनी को मुर्गा चोरी के आरोप में पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने संजय को पकड़ते ही पेड़ में बांधकर जमकर पीटना शुरू कर दिया. घायल युवक गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया और इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया.
रमेश सहनी की बेरहमी और विवादित पिटाई से गांव में सनसनी फैल गई. लोग हैरानी में हैं कि केवल एक मुर्गे की चोरी को लेकर यह जानलेवा हिंसा हुई.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मीनापुर थानेदार शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी रमेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी. पुलिस आरोपी के पूर्व आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है.
गांव में तनाव और स्थानीय प्रतिक्रिया
घटना के बाद गांव में डर और तनाव का माहौल कायम है. ग्रामीणों ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. मृतक के परिजन और गांववाले इस हिंसक घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए इलाके में गश्त तेज कर दी है.
Also Read: कोसी में नहाने गई बच्ची को बचाने में एक ही मुहल्ले के चार लोगों की मौत, एक अब भी लापता

