एसकेएमसीएच अस्पताल स्थित सीटी स्कैन सेंटर में लापरवाही का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पीपीपी मोड पर संचालित गोयल ब्रदर्स एमआरआई और सीटी स्कैन सेंटर में एक पुरुष मरीज का सीटी स्कैन किया गया, रिपोर्ट में पुरुष के बदले महिला के अंग यूट्रस और ओवरी की बात लिखी गई.जानकारी के अनुसार, मरीज के परिजनों ने जब रिपोर्ट देखी तो वे हैरान रह गए. यह मामला सामने आने के बाद स्कैन सेंटर पर सवाल उठने लगे हैं. आरोप लगाया कि गलत रिपोर्ट से मरीजों की जान भी खतरे में पड़ सकती है. इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस रिपोर्ट का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल रिपोर्ट का पुष्टि नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है