11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर के थाने में युवक का फांसी से लटका मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल 

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में हिरासत के दौरान युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया. पुलिस ने उसे बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने थाने में तोड़फोड़ कर हंगामा किया.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान कलवारी गांव निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई है. शिवम को पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था, लेकिन दो दिनों बाद उसकी मौत की खबर आई.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी जान गई, जबकि पुलिस का दावा है कि उसने हाजत में आत्महत्या कर ली. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी.

गिरफ्तारी के बाद मौत पर उठे सवाल

परिजनों के अनुसार, शिवम को दो दिन पहले पुलिस ने उठाया था, और उसके साथ उसके कुछ दोस्तों को भी हिरासत में लिया गया था. बुधवार रात अचानक शिवम की मौत की सूचना मिली। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और लोग आक्रोशित हो गए.

पुलिस पर हत्या का आरोप, परिजन भड़के

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि हिरासत के दौरान पुलिस ने शिवम को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इसे पुलिस कस्टडी में हत्या करार देते हुए न्याय की मांग की है. मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग कांटी थाना पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव किया और कार्यालय के भीतर तोड़फोड़ कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा.

थाने पर हमला, हालात हुए बेकाबू

मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि युवक ने हाजत में आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए जाने के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान था, जिससे उसने यह कदम उठाया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर भारी दबाव बन गया है.

ये भी पढ़े: मोतिहारी में दो मजिस्ट्रेट की लापरवाही, इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुपस्थिति पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, FSL टीम जुटी

SP स्वर्ण प्रभात ने निष्पक्ष जांच का आदेश दिया है और मजिस्ट्रेट जांच की अनुशंसा की गई है. शव का वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके. वहीं, FSL टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है. यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है, और अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या सच सामने आता है. परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, तो वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel