Muzaffarpur Weather: होली के बाद रविवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया. अहले सुबह आसमान साफ था, लेकिन अचानक से सुबह के 10 बजे के बाद घने बादल के कारण कई जगहों पर अंधेरा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं कुछ देर तक बूंदा बांदी भी हुई. उसके बाद पूरे दिन आकाश मे बादल छाये रहे. 12 बजे के आसपास कुछ देर के लिए कहीं कहीं धूप की झलक दिखी. फिर बादल से सूर्य ढक गया. ठंड व मंद हवाएं भी चलती रही.
शाम में हुई बूंदा-बांदी
शाम के समय में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मौसम में हुए बदलाव से बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में ढाई डिग्री की कमी दर्ज की गयी. रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आगे साफ रहेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान
वहीं 6.6 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. जबकि बीते शनिवार को दिन का तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस था. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि बूंदा-बांदी को लेकर पहले से पूर्वानुमान जारी किया गया था. हालांकि अब आगे मौसम साफ रहेगा. वहीं दिन के तापमान में वृद्धि की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी देखें: Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध