मुजफ्फरपुर: बुधवार 31 मई को रिकॉर्ड गर्मी का दिन रहा. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 16 वर्ष बाद इस तरह की गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ा. ऐसे में गर्मी की धमक, गर्म हवा व झुलसाने वाली धूप को देखते हुए सीएस ने सभी पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया है कि हीट वेब के मरीजों का इलाज पहले करें. इसकी सूची भी बनाएं. उन्होंने ओपीडी में आने वाले मरीजों को ओआरएस के पैकेट भी देने को कहा है. सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने हीट वेब के मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. इसको लेकर सभी अस्पतालों में ठंडे हवादार जगहों में बेड सुरक्षित रखने, उपलब्ध कूलर, एयरकंडीशनर का उपयोग सुनिश्चित करने, बर्फ व ठंडा पानी देने, ओआरएस बूथ की व्यवस्था करने व हीट वेब के मरीजों को रेफर करने की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया है. अस्पतालों में समुचित मात्रा में ओआएस, आइवी फ्लूड, जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था करने को कहा है.
पिछले 16 वर्षों में रिकॉर्ड गर्मी
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 16 वर्ष बाद इस तरह की गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं वर्ष-2007 में 31 मई को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दूसरी ओर पूर्वानुमान के अनुसार तेजी से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 1.5 डिग्री सेल्सियस के वृद्धि के साथ पारा चालीस के पार चला गया. झूलसाने वाली धूप के साथ उमस से लोगों का हाल बेहाल है. बहुत आवश्यक काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. सड़कों पर गर्म हवा के झोंका से लोगों का शरीर जल रहा है. मौसम विभाग की ओर से भी अगले चार दिनों तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
लेट ट्रेन व गर्मी से यात्री का हाल बेहाल
इन दिनों अधिकांश ट्रेन लेट चल रही है. उपर से प्रचंड गर्मी को लेकर यात्रियों की भी परेशानी बढ़ गयी है. एसी से अलग बोगी में यात्रा करने वाले यात्री भी सोशल मीडिया के जरिये शिकायत कर रहे हैं. रंजीत कुमार नाम के यात्री ने बताया कि बेवजह लिच्छवी ट्रेन को लेट किया जा रहा है. ट्विटर के जरिये रेलवे से शिकायत करते हुए यात्रियों ने बताया कि गर्मी के कारण यात्रियों की हालत खराब है. निवेदन किया कि ट्रेनों को तय समय से चलाया जाये.
पिछले 16 वर्षों में 31 मई को अधिकतम तापमान का आंकड़ा
2023 - 40.3
2022 - 36.0
2021 - 34.8
2020 - 34.8
2019 - 37.2
2018 - 34.8
2017 - 32.2
2016 - 36.0
2015 - 34.2
2014 - 33.2
2013 - 28.0
2012 - 40.1
2011 - 36.2
2010 - 36.8
2009 - 34.5
2008 - 39.1
2007 - 40.7