20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंदा, भागने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई गाड़ी

Muzaffarpur News: जिले के दिघरा पुल पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे के बाद कार चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया. इस क्रम में कार पुल के डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में घायल युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Muzaffarpur News: जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पुल पर आज यानी मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक सवार को रौंद दिया. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. भागने के क्रम में कार पुल के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान उसके कार का नंबर प्लेट टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गया. 

स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने दोनों घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए कच्ची-पक्की व ब्रह्मपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों समस्तीपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि घायलों के परिजनों को थाने में लिखित शिकायत देने को कहा गया है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिघरा सरपंच का बयान

दिघरा सरपंच चंदन कुमार ने हादसे को लेकर बताया कि मंगलवार की सुबह एनएच पर काफी धुंध लगी हुई थी. इस दौरान कच्ची-पक्की की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार जिसकी स्पीड करीब 100 के आसपास रही होगी, उसके चालक ने समस्तीपुर की तरफ से आ रही एक बाइक सवार को रौंद दिया. टक्कर के बाद भागने के प्रयास में सामने से आ रही दूसरे बाइक सवार को भी रौंद दिया. कार चालक ने पुल के रेलिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भागने के क्रम में उसकी कार का नंबर प्लेट टूट कर घटनास्थल पर ही गिरा था, जिसको जख्मी के परिजन अपने साथ ले गए हैं.

ALSO READ: Muzaffarpur News: अब फर्जी ऑफर लेटर देकर स्टूडेंट्स से ठगी कर रहे अपराधी, AICTE ने जारी किया निर्देश

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel