Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां श्राद्ध का भोज खाने के बाद 250 से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उल्टी और दस्त की शिकायत सामने आई है. कुछ बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं कुछ लोगों का इलाज घर पर ही किया जा रहा था. पूरी घटना जिले के देवरिया थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया गया कि भोज खाने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. लोगों को दस्त और उल्टी होने लगी. डॉक्टरों की जांच में दूध में मिलावट की बात सामने आई है. इसके बाद ग्रामीणों ने दूध स्पलायर के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.
दूध में की गई थी मिलावट
जानकारी के अनुसार, बीते 1 मार्च को देवरिया के रहने वाले मनजीत कुमार सिंह के पिता महादेव सिंह का निधन हो गया था. उनके श्राद्ध कर्म के आयोजन में 13 मार्च को द्वादशा के भोज का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को खाने के लिए आमंत्रित किया गया था. भोज में दही, चूड़ा और मिठाई परोसी गई थी. भोज का कार्यक्रम देर शाम को रखा गया था. भोज खाने के कुछ ही मिनटों बाद ग्रामीणों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. जब डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई है. इसके बाद भोज में इस्तेमाल हुई खाद्य सामाग्रियों की जांच की गई. इस दौरान हलवाई से भी पूछताछ हुई और अन्य सामाग्रियों की जांच के बाद पता चला कि दूध में मिलावट की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूध में आरारोट मिलाया गया था. जिससे दूध को गाढ़ा बनाया जा सके.
350 लीटर दूध की हुई थी सप्लाई
दूध में मिलावट की बात सामने आने पर मनजीत सिंह ने चौधरी टोला के रहने वाले रामचंद्र चौधरी पर मिलावटी दूध सप्लाई करने का आरोप लगाया. मनजीत ने बताया कि 11 और 12 मार्च को रामचंद्र चौधरी द्वारा 350 लीटर दूध सप्लाई की गई थी. इस मामले को लेकर मनजीत सिंह ने देवरिया थाने में लिखित आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
थाना प्रभारी का बयान
मामले को लेकर देवरिया थाना प्रभारी राम विनय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की प्रक्रिया जारी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. साथ ही दूध सप्लायर से भी पूछताछ जारी है.
ALSO READ: Bihar: गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स नहीं मिली तो भड़का प्रेमी, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा टेलीकॉम ऑफिस