Bihar News: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय से बंद पड़े एस्कलेटर को फिर से चालू करने की तैयारी शुरू हो गई है. रेलवे प्रशासन ने इसके रि-इंस्टॉलेशन और मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जिससे यात्रियों को जल्द ही यह सुविधा दोबारा मिल सकेगी. खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार यात्रियों के लिए यह राहतभरी खबर है, जो काफी समय से इसकी बहाली की मांग कर रहे थे.
दक्षिणी द्वार पर फिर लगेगा एस्कलेटर
रेलवे ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के दक्षिणी द्वार पर स्थित नए बुकिंग काउंटर और फुट ओवर ब्रिज (FOB) के पास एस्कलेटर लगाने की योजना बनाई है. पहले यह सुविधा पुराने टिकट काउंटर के पास थी, लेकिन स्टेशन पुनर्विकास योजना के दौरान इसे हटा दिया गया था। अब इसके दोबारा लगने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में आसानी होगी.
लंबे इंतजार के बाद रेलवे ने उठाया कदम
रेलवे प्रशासन ने मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और बरौनी में सात लिफ्ट और दो एस्कलेटर की मरम्मत के लिए 1.59 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ई-टेंडर जारी किया है. इस टेंडर में एस्कलेटर की पुनर्स्थापना, लिफ्ट की मरम्मत और वार्षिक रखरखाव को भी शामिल किया गया है. इस परियोजना के लिए निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तय की गई है.
यात्रियों की मांग पर लिया गया फैसला
बीते एक साल से एस्कलेटर के न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. खासकर बुजुर्ग और बीमार यात्रियों के लिए स्टेशन पर चढ़ाई करना मुश्किल हो गया था. लगातार आ रही शिकायतों के बाद अब रेलवे प्रशासन ने इसे दोबारा लगाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़े: पटना को मिली एक और सौगात, NH-22 से NH-31 तक नई सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी
लिफ्ट की सुविधा के लिए अभी करना होगा इंतजार
हालांकि रेलवे ने लिफ्ट की पुनर्स्थापना को भी टेंडर में शामिल किया है, लेकिन इसे चालू होने में अभी समय लगेगा. रेलवे का कहना है कि पहले एस्कलेटर को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द राहत मिल सके.