Muzaffarpur ATM Robbery: मुजफ्फरपुर में तुर्की थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित इंडिया वन ATM को अपराधियों ने बुधवार देर रात निशाना बनाया. करीब 1:30 बजे रात बदमाशों ने एटीएम मशीन को तोड़कर 2,03,200 रुपए नकदी पर हाथ साफ कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी एटीएम का कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए.
वारदात से पहले CCTV को ढंका
CCTV फुटेज के अनुसार, अपराधियों ने वारदात से पहले ATM के नजदीकी कैमरे को कपड़े से ढंक दिया था, जिससे उनकी पहचान न हो सके. हालांकि, पास की एक अन्य दुकान के कैमरे में काले रंग की स्कॉर्पियो रात के वक्त तेजी से गुजरती दिखी, जिससे पुलिस को शक है कि अपराधी इसी वाहन में मौके पर आए और फरार हो गए.
सुबह पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू
गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने टूटा हुआ एटीएम देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही तुर्की थानाध्यक्ष राहुल रंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. ATM से जुड़े जोनल मैनेजर सूरज कुमार दास भी मौके पर पहुंचे और नकदी की जांच के बाद लूट की पुष्टि की.
प्राथमिकी दर्ज, पुलिस सख्त एक्शन में
जोनल मैनेजर की ओर से अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एटीएम लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है और पुलिस टीम संदिग्ध स्कॉर्पियो की ट्रैकिंग में लगी है.
लगातार हो रही ATM लूट की घटनाएं
बिहार में एटीएम लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले पेशेवर गैंग हो सकते हैं और उनके खिलाफ जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: सुबह-सुबह बिहार के सरकारी स्कूल में मिली 8वीं के छात्र की लाश, इलाके में फैली सनसनी

