9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह-सुबह बिहार के सरकारी स्कूल में मिली 8वीं के छात्र की लाश, इलाके में फैली सनसनी

Bihar News: सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र स्थित शशिकला मध्य विद्यालय में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल खुलते ही बगल की गली में आठवीं के छात्र की लाश मिली. मृतक बुधवार से लापता था, शव के हाथ में जलने के निशान मिले.

Bihar News: बिहार में सहरसा ज़िले के चैनपुर स्थित शशिकला मध्य विद्यालय में गुरुवार की सुबह उस वक्त मातम पसर गया जब स्कूल खुलते ही बगल की गली में एक छात्र का शव मिला. मृतक की पहचान आठवीं में पढ़ने वाले 12 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जो बुधवार सुबह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

सुबह जैसे ही स्कूल खुला, स्थानीय लोगों की नज़र एक शव पर पड़ी. पास जाकर देखा गया तो वह बिट्टू था, जिसके हाथ में जलने के निशान मौजूद थे. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ स्कूल में उमड़ पड़ी. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घेराव किया.

स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

बिट्टू के परिजनों का कहना है कि बुधवार को वह स्कूल गया था, लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. कई जगह खोजबीन के बाद गुरुवार सुबह स्कूल से ही बेटे की लाश मिलने की सूचना उन्हें मिली. परिजन यह मानने को तैयार नहीं कि यह एक हादसा है उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही ने बच्चे की जान ले ली.

शिक्षकों का पक्ष और पुलिस की शुरुआती जांच

स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि बिट्टू बुधवार को स्कूल आया था, लेकिन छुट्टी के बाद सभी छात्र और शिक्षक निकल गए थे. गुरुवार सुबह जब स्कूल खोला गया तो शव पास की गली में पड़ा मिला.

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर SDPO आलोक कुमार ने बताया कि मृतक के हाथ में जलने के निशान हैं और प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत की आशंका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और FSL की टीम मौके पर जांच में जुटी है. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर गिरफ्तार, मेडिकल टेस्ट में खुला राज

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel