22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nursing Homes in Bihar: बिहार में अवैध रूप से चल रहे 15 नर्सिंग होम सील, होगी FIR

Nursing Homes: मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के एक किलोटर के दायरे में 100 से अधिक नर्सिंग होम संचालित है. आसपास के मोहल्ला में अस्पताल चल रहा है. एसकेएमसीएच में भर्ती के लिए आने वाले मरीज को बरगला कर निजी नर्सिंग में बिचौलिया ले जाते हैं. इसे लेकर बार बार हंगामा होता है. मरीज के परिजन के साथ अस्पताल संचालक दुर्व्यवहार करते हैं.

Nursing Homes: मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग के नियम कानून ताक पर रख अस्पताल का संचालन करने वालों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसी क्रम में रविवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसकेएमसीएच के आसपास के अस्पताल पर धावा बोला. बिहार क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट का उल्लंघन करने वाले 17 नर्सिंग होम को सील करने को कहा गया. दो नर्सिंग होम में मरीज एडमिट रहने के कारण तत्काल 15 नर्सिंग होम को सील किया गया है. इनके विरुद्ध अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

17 नर्सिंग होम की जांच का था निर्देश

डीएम को सूचना मिली कि एसकेएमसीएच के आस पास में अवैध अस्पताल का संचालन हो रहा है. इसके बाद एसडीओ पूर्वी, सिविल सर्जन सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने एसकेएमसीएच के बाहर संचालित 17 नर्सिंग होम की जांच करने का निर्देश दिया. इस दौरान सिविल सर्जन एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल ने बिहार क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत संस्थान के निबंधन, लाइसेंस, डाक्टर की विशेषज्ञता, तकनीकी स्टाफ की योग्यता / विशेषज्ञ सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों एवं शर्तों से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की जांच की. जांचोपरांत सरकारी मार्गदर्शिका के तहत निर्धारित मानदंडों एवं शर्तों का उल्लंघन पाया गया.

इन पर हुई कार्रवाई

  • पीडीएम हॉस्पिटल मां अंबिका भवानी
  • मयंक नर्सिंग होम एसकेएमसीएच मां अंबिका भवानी
  • चांदनी मेडिकल हॉल एसकेएमसीएच हॉस्पिटल से पश्चिम सीतामढ़ी रोड
  • मंगलम हेल्थ केयर एसकेएमसीएच हॉस्पिटल के पश्चिम सीतामढ़ी रोड
  • अन्नु हेल्थ केयर एसडीएम श्री कृष्णा कॉलेज एंड अस्पताल के पश्चिम
  • न्यू मानव सेवा नर्सिंग होम श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज के सामने आरएस राय कंपलेक्स
  • न्यू शिवम नर्सिंग होम एसकेएमसीएच मेडिकल उत्तरी गेट के सामने उमा नगर
  • राधे नर्सिंग होम, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के निकट
  • निशांत नर्सिंग होम बैंक ऑफ़ बड़ौदा के निकट
  • लालबाबू सिंह चाइल्ड केयर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के निकट
  • उमा नर्सिंग होम बैंक ऑफ़ बड़ौदा के निकट
  • अर्चना नर्सिंग होम एसएसबी कैंप के बगल में उमा नगर
  • पी एन हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज रोड नियर एसएसबी कैंप उमा नगर
  • आर्यन जांच घर, सिंह मार्केट एसएसबी कैंप
  • स्टार इमरजेंसी हॉस्पिटल, नियर एसएसबी कैंप
  • सम्राट हॉस्पिटल एसकेएमसीएच देवी स्थान एसएसबी कैंप
  • न्यू अपना हॉस्पिटल, नियर एसएसबी कैंप, उमा मार्केट, उमा नगर

नहीं बख्शे जायेंगे जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले

डीएम ने एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी को नियमित रूप से ऐसे अवैध संचालित नर्सिंग होम की नियमित मॉनिटरिंग एवं जांच करने व उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध सरकारी प्रावधान के अनुरूप कठोर कार्रवाई करने को कहा है. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने तथा अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित करने तथा अवैध राशि अर्जित करने की इजाजत कतई नहीं दी जाएगीु ऐसे अवैध नर्सिंग होम से सावधान एवं सतर्क रहने तथा बचने की अपील करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था बनाने हेतु आवश्यक सूचना देने एवं सहयोग करने की अपील की है ताकि ऐसे धोखाधड़ी करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध त्वरित रूप से ससमय कड़ी कार्रवाई की जा सके.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें