वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर नगर निगम ने इस वर्ष प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, यह उपलब्धि सालाना तय किए गए लक्ष्य के मुकाबले केवल 29 प्रतिशत ही है. निगम ने अब तक कुल 21.82 करोड़ रुपये की वसूली की है, जिसमें से 20.63 करोड़ रुपये आम जनता से और 1.19 करोड़ रुपये सरकारी विभागों से प्राप्त हुए हैं. सरकारी विभागों के लिए सालाना लक्ष्य 27.10 करोड़ रुपये और आम जनता के लिए 48.39 करोड़ रुपये निर्धारित है. अधिकारियों के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग दो करोड़ रुपये अधिक की वसूली हुई है. निगम के पास अभी 25 दिन शेष हैं, और उनका लक्ष्य चार से पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली करना है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, नगर निगम बकायेदारों पर सख्ती बरत रहा है. नगर निगम ने छूटे हुए मकानों का नए सिरे से सर्वेक्षण करने और प्रॉपर्टी टैक्स की राशि बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. इससे सालाना वसूली का लक्ष्य 45 करोड़ रुपये से बढ़कर 75 करोड़ रुपये हो जाएगा. इसके अतिरिक्त, निगम पुलिस बल के साथ मिलकर बकायेदारों से वसूली की कार्रवाई कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

