मुजफ्फरपुर.
सदर पुलिस ने रेवा रोड में राहगीरों से मोबाइल छीन लेनेवाले गिरोह के तीन शातिरों काे धर दबोचा. ये पताही निवासी ऋषभ कुमार, शानू व विवेक हैं. तीनों के खिलाफ करजा निवासी रामचंद्र राय की शिकायत पर केस दर्ज हुआ. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि काेर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. रामचंद्र राय पताही ऑफिस से मोबाइल पर बात करते हुए घर जा रहे थे. इस दाैरान आरोपियों ने उनका मोबाइल झपट लिया. तीनों वहां से भागने लगे. रामचंद्र ने पीछा कर रिषभ काे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद मोबाइल वापस करने की बात स्वीकारी. पीड़ित जब घर गये ताे वे मोबाइल देने में आनाकानी करने लगे. जिसके बाद उन्होंने थाने पर पहुंच कर शिकायत की. पीड़ित काे साथ में लेकर आरोपी के घर थानेदार पहुंचे तो वह फरार हो गया. उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. दबाव देने पर आरोपी ने मोबाइल देने की बात कही. इसके बाद पुलिस टीम आरोपी के घर से मोबाइल बरामद कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

