25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एमआइटी बनेगा तिरहुत का खेल हब, 13.5 एकड़ में तैयार होगा प्रमंडलीय खेल मैदान

MIT will become the sports hub of Tirhut

Audio Book

ऑडियो सुनें

एमआइटी बनेगा तिरहुत का खेल हब, 13.5 एकड़ में तैयार होगा प्रमंडलीय खेल मैदान

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित संस्थान एमआइटी जल्द ही तिरहुत प्रमंडल का खेल हब भी बन जायेगा. खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 13.5 एकड़ में प्रमंडलीय खेल मैदान के साथ मल्टीपर्पस बिल्डिंग व अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा. जिला प्रशासन ने इस योजना की स्वीकृति के लिए विभाग को भेज दिया है. दरअसल, सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. इसके मद्देनजर भारत सरकार ने खेलो इंडिया के अंतर्गत खेल अवसंरचना विकास कार्यक्रम शुरू किया है. इसके अंतर्गत इंटीग्रेटेड खेल हब बनाया जा रहा है.

शहर के अन्य मैदानों का भी होगा विकास

इसके अलावा शहर में स्थित सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिकंदरपुर स्टेडियम परिसर, खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान और जिला स्कूल का मैदान भी शामिल हैं. इन सभी मैदानों पर विभिन्न खेलों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा.

हर पंचायत में खेल मैदान

राज्य योजना से हर पंचायत में खेल मैदान तैयार हो रहा है. इसके जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारा जायेगा. इन खेल मैदानों को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना से विकसित किया जा रहा है. जिले में कुल 387 खेल मैदानों का निर्माण हो रहा है. इस पर लगभग 35.57 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

क्षेत्रफल के अनुसार होंगे खेल मैदान

क्षेत्रफल के अनुसार सभी पंचायतों में खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं. एक एकड़ से नीचे, एक से डेढ़ एकड़ और चार एकड़ तक के क्षेत्रफल वाले खेल मैदानों को तैयार किया जा रहा है. क्षेत्रफल के अनुसार ही उनमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल मैदान के अलावा रनिंग ट्रैक का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel