28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआइटी के स्टूडेंट्स का ऑटोमैटिक स्वीच पेटेंट , मिला प्रमाणपत्र

राज्य सरकार की ओर से स्टार्टअप के लिए 10 लाख अनुदान दिया गया

मुजफ्फरपुर : एमआइटी के स्टूडेंट्स की ओर से विकसित ऑटोमैटिक स्वीच को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया है. एडवांस्ड ऑटोमेटिक स्वीच फाॅर मोटर पंप्स को विवेक कुमार, अमन कुमार, मो.मोहतसिम आलम, मो.दानिश, प्रिंस कुमार और डॉ संजय कुमार के नाम से पेटेंट हुआ है. स्टूडेंटस के इसी प्रोजेक्ट को पिछले सप्ताह बिहार स्टार्ट अप पालिसी के तहत राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपए का ग्रांट दिया गया है. अब इस राशि से प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कराई जाएगी. इस प्रोडक्ट को बाजार में उतारने की योजना बनाई जा रही है. आइआइटी पटना के सीआइएमपी सेल की देखरेख में इसे प्रोडक्ट का रूप में विकसित किया जाएगा. विद्यार्थियों ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए इस स्वीच को विकसित किया है. जब टंकी में पानी कम होगी तो स्वीच की मदद से मोटर स्वत: ऑन हो जाएगा. वहीं टंकी भरते ही स्वीच की मदद से मोटर स्वत: ऑफ भी हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें