27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में फिल्मी स्टाइल लूट, मिर्च झोंकी, पैसे छीने और नौ दो ग्यारह हुए लुटेरे

Bihar News: मुजफ्फरपुर में लूट की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां बदमाशों ने मछली कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 25 हजार रुपए लूट लिए. घटना सरैया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज व गुप्तचर के जरिए बदमाशों की तलाश जारी है.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सूपना में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बाइक सवार बदमाशों ने मछली कारोबारी मंटू सहनी को निशाना बनाते हुए उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 25 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

घटना के बाद इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर में इस घटना की जानकारी मिलते ही सरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और बदमाशों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जब पीड़ित ने शोर मचाने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाशों ने उनके आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. जिसके बाद पीड़ित असहाय हो गया है और बदमाश भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद इलाकें में हड़कंप मच गया.

SDPO ने लिया जायजा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए सरैया SDPO कुमार चंदन खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित व्यवसायी से बातचीत कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि लूटपाट की यह वारदात पूर्व नियोजित लग रही है, क्योंकि बदमाश कारोबारी की गतिविधियों पर पहले से नजर रख रहे थे. पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़े: महाशिवरात्रि से पहले बिहार के इस जिले में अद्भुत चमत्कार, जिसे देख हर कोई हैरान

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी

SDPO कुमार चंदन ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही लूटकांड में शामिल बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और गुप्तचरों की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है. इस वारदात के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें