बिहार पृथ्वी दिवस पर मंत्री प्रेम कुमार ने नवोदय स्कूल में किया पौधरोपण, बच्चों को दिलाई शपथ

बिहार पृथ्वी दिवस पर, बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को हर वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाने तथा उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने की 11 सूत्री शपथ दिलाई
बिहार सरकार के पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में 75वां महोत्सव और बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबको पता है पेड़ की कितनी महत्ता है. एक पेड़ सौ पुत्रों समान है.
पेड़ के फायदे को बताते हुए कहा कि एक पूरे पेड़ 20 करोड़ रुपये का ऑक्सीजन देता और 60 टन कार्बन डाइऑक्साइड व 20 टन धूलकण को सोखता है. ध्वनि प्रदूषण को को काम करता है ऑक्सिंटिक बॉल की तरह काम करता है. मिट्टी क्षरण को रोकता है. वर्षा करने का कारक बनता है फल फूल छाया भोज्य पदार्थ आगे भी देता है.
छात्रों को दिलाया संकल्प
इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय मुजफ्फरपुर के विद्यार्थियों के बीच 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करें, तालाब नदी पोखर व जल स्रोतों को प्रदूषित होने से बचाएं, प्लास्टिक पॉलिथिन का उपयोग बंद कर कपड़े इस्तेमाल करूंगा, जीव जंतु पशुओं पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखूंगा. साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता की गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण मंत्री के हाथों किया गया.
ये रहे मौजूद
मौके पर पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्री सुरेश शर्मा, आरसीसीएफ अभय कुमार द्विवेदी, डीएफओ भारत चिंतापल्ली, प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार, पर्यावरणविद् पदाधिकारी सुरेश कुमार, प्रदेश महामंत्री एसटी एससी मोर्चा मनोज कुमार चौधरी, भाजपा नेता रणविजय रोशन, विकास कुमार अन्य लोगों उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बोरे में मिली लाश का रहस्य नहीं सुलझा, पहचान के लिए दूसरे जिलों में भेजी गई तस्वीर
मंत्री ने की धान खरीद की समीक्षा
वन मंत्री सह सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विभागीय दौरा के क्रम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में कुल 385 पैक्स की संख्या, कुल व्यापार मंडलों की संख्या 16, धान अधिप्राप्ति हेतु 326 पैक्स, 16 व्यापार मंडलों द्वारा 75,394.516 मिट्रिक टन अधिप्राप्ति हुई. किसानों को अब 1664710913.28 रुपये का भुगतान हुआ.
मुजफ्फरपुर में 12 पैक्स सरैया, बसंतपुर, चैनपुर, गिंजास, भलुरा, गुलाब पट्टी, साइन, बराभारती, हरसिंहपुर, लौतन, रामपुर, पगहिया, राजेपुर और कटारू में 200, 500 और 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का उन्होंने शिलान्यास किया. मंत्री ने कहा कि जिला में सहकारिता विभाग में खाली पदों को जल्द ही भरा जायेगा. उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मनोज कुमार जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, आरएन पांडेय संयुक्त निबंधक तिरहुत सभी संबंधित बीसीओ, मनोज कुमार भाजपा नेता और साथ चल रहे राष्ट्रीय अति पिछड़ा/पिछड़ा वर्ग महासभा के राष्ट्रीय मंत्री रणविजय रोशन भी मौजूद थे.
यह भी देखें:
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










