11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार दिवस पर मुजफ्फरपुर में कई रंगारंग कार्यक्रम, बाजरे की लिट्टी व बांस का वॉटर बोतल रहा आर्कषण का केंद्र

ग्रामीण विकास अभिकरण स्टॉल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. बांस से बनी वाटर बोतल, ग्लास और कप को हैरत से देख रहे थे. दो घंटे में ही वाटर बोतल व कप बिक गया. बेबी शो में आए बच्चे की किलकारी से मैदान गूंज रहा था.

मुजफ्फरपुर. बिहार दिवस के अवसर पर खुदीराम बोस मैदान बिहारी कला व स्वाद का गवाह बना. गांव की संस्कृति व खान- पान की झलक के साथ लोकल प्रोडक्ट की धूम मची रही. व्यजंन स्टॉल पर आरबीबीएम कॉलेज की होम साइंस और सीएनडी की छात्राओं ने बाजरे की लिट्टी और इमली, किशमिश व काजू की चटनी परोस कर वाहवाही लूटी. वही मीनापुर व औराई के जीविका दीदियों ने देहाती व्यंजन खिला प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर आरबीबीएम की छात्रा रही.

बांस का वाटर बोतल रहा आकर्षण का केंद्र

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण विकास अभिकरण स्टॉल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. बांस से बनी वाटर बोतल, ग्लास और कप को हैरत से देख रहे थे. दो घंटे में ही वाटर बोतल व कप बिक गया. बेबी शो में आए बच्चे की किलकारी से मैदान गूंज रहा था. रंग बिरंगे परिधान में आये बच्चे से मिलने कमिशनर गोपाल मीणा, डीएम प्रणव कुमार समेत तमाम पदाधिकारी पहुंचे. नंबर वन आने वाले बच्चे को प्राइज मिला.

म्यूजिकल चेयर में छोटी बच्ची ने मारी बाजी

म्यूजिकल चेयर का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. कुर्सी पाने के लिए दौड़ रही महिलाओं के बीच एक छोटी बच्ची भी थी. कुर्सी नहीं मिलने पर जोर से ताली बजती थी. इस खेल में बच्ची अव्वल रही. इसके अलावा बोरा दौड़, स्लो साइकिलिंग, दिव्यांग का दौर भी बेहतर रहा.

पल पल दिल के पास

सांस्कृतिक संध्या मे रंगरंगा प्रस्तुति हुई. एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने पल-पल दिल के पास गाने से समा बांध दिया. वही डीपीआरओ दिनेश कुमार ने पंजाबी गाना लाई वी न गई ते निभाई वी न गई गाने पर लोगों को झुमाया. मुंबई से आयी इंडियन आइडल श्रीशा रक्षित ने बिहारी गीत पर मंत्रमुग्ध कर दिया. गया के राकेश कुमार उर्फ सानू सहित कई कलाकारों ने एक से बढ़कर प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel