मुजफ्फरपुर. विभागीय कार्यों के निष्पादन में शिथिलता बरतने और वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने पर मीनापुर सीओ पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कार्रवाई की है. सीओ के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक वेतन भुगतान बंद रहेगा. साथ ही प्रपत्र क की चेतावनी दी गयी है. बताया गया कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक में मीनापुर सीओ उपस्थित नहीं हुए, इसी पर यह कार्रवाई की गयी. पंचायत सरकार भवन समेत अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा पूर्व से निर्धारित थी और इसकी लिखित सूचना भी संंबंधितों को दी गई थी. इसके बावजूद बैठक में उपस्थित नहीं होना जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है.इस कारण मीनापुर की कई पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के लिए जो भूमि की समस्या थी, वह जस की तस रह गयी. अगर वे उपस्थित हुए होते हुए इसपर चर्चा होती और भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में निर्देश दिया जाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है