7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीनापुर में पिस्टल के साथ चार कांडों में शामिल अपराधी मनीष गिरफ्तार

Manish, a criminal involved in four cases, arrested

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर थाने की पुलिस ने हरका मानशाही अंबे ट्रेडर्स राइस मिल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मीनापुर थाना के पुरैनिया निवासी मनीष कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक जब्त की है. पिस्टल व कारतूस बरामदगी को लेकर मनीष के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी कार्यालय से दी गयी जानकारी के अनुसार, मीनापुर थाने की पुलिस रविवार को हरका मानशाही गांव में अंबे ट्रेडर्स राइस मिल के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी बाइक घुमाकर भागना चाहा. जवानों उसको खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ करने के बाद उसकी पहचान पुरैनिया निवासी मनीष कुमार के रूप में किया गया. उसके खिलाफ मीनापुर थाने में तीन और सिवाईपट्टी थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है. आठ जुलाई 2023 में मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी एनएच में छपरा चौक के समीप पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पकड़ाये शातिर मनीष कुमार से पूछताछ करने के बाद पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है. फोटो:: दीपक 50

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel