संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर रेलवे गुमटी के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी नंबर के ट्रक से 202 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. शराब के कार्टन को ट्रक के नीचे विशेष तहखाना बनाकर छिपाकर रखा गया था. छापेमारी के दौरान मौके से ट्रक को चालक सीतामढ़ी के रहने वाले रमेश भंडारी को गिरफ्तार किया गया है. उसके छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर रेलवे गुमटी के समीप एक पंजाब नंबर का ट्रक खड़ा है. इसमें विदेशी शराब की खेप लोड है. सूचना के आलोक में वह अपनी टीम के साथ पहुंचे. ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. ट्रक के अंदर बने विशेष तहखाने के अंदर छिपाकर कर रखी गयी 202 कार्टन शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार चालक रमेश भंडारी से पूछताछ के आधार पर स्थानीय धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है. जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है