प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर थाना के बथना में देर रात पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक पर लोड 243 कार्टन विदेशी शराब बरामद जब्त की है. हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर भाग निकले. बथना के इदल भगत, लालु भगत, रणधीर भगत, ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष राजन पाणडेय को सूचना मिली थी कि बथना में ट्रक से शराब की खेप उतरने वाली है. इसके बाद दारोगा रामजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस बथना पहुंचती तब तक ट्रक वहां से निकल चुका था. पुलिस ने खदेड़ कर पंसलवा के पास से ट्रक को पकड़ लिया. चालक गाड़ी से कूद कर फरार हो गया. तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर प्लाईवुड से बने तहलखाना से 243 कार्टन शराब मिली. शराब की यह खेप मुज़फ्फरपुर पूर्वी इलाके के एक धंधेबाज ने मंगाई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है