22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी का खर्च जुटाने के लिए बना शराब तस्कर, 51 कार्टून शराब के साथ गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के लदौड़ा में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई कर घर के पास गौशाला के अंदर छिपाकर रखी शराब की खेप बरामद की है.

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने कुढ़नी थाना क्षेत्र के लदौरा गांव में छापेमारी करके एक गौशाला के अंदर छिपाकर रखी 51 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. छापेमारी के दौरान मौके से धंधेबाज राम लखन राय को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की अहले सुबह यह कार्रवाई की गयी है.

बेटी की शादी का खर्च जुटाने के लिए बना शराब तस्कर

छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में पकड़ाए तस्कर से पूछताछ की तो उसने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी है कि उसकी इसी माह में बेटी की शादी तय है. उसके खर्च के लिए पैसा जुटाने के लिए पहली बार में शराब की खेप मंगवायी थी. सोचा था शराब बेचने के बाद जो रुपये मुनाफा होंगे उससे बेटी की धूम- धाम से शादी करेगा. लेकिन, इससे पहले ही उसको उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

पहली बार मंगवाई थी शराब की खेप

उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज राम लखन राय पहली बार शराब की खेप मंगवायी थी. उसका कहना था कि बेटी की शादी के खर्च जुटाने के लिए वह बारमतपुर  के एक शराब माफिया से 51 कार्टून शराब पिकअप पर लोड करके मंगवायी थी. उसको अपने गौशाला में छिपाकर रखी थी. जब्त शराब यूपी निर्मित है. जहां से शराब बरामद हुई है, उसके अधिग्रहण को लेकर कवायद की जाएगी. फिलहाल गिरफ्तार धंधेबाज व बारमतपुर के शराब माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Also Read : रोहतास में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें