:: उत्तर बिहार में अगले पांच दिन मौसम रहेगा शुष्क, तापमान में मामूली वृद्धि के आसार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम आमतौर पर सूखा बना रहेगा. हालांकि, इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने 26 अक्टूबर तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे पूर्वानुमान अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. क्षेत्र में हवा की गति हल्की रहेगी और दो से तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम के शुष्क बने रहने से फिलहाल किसानों को खेत संबंधी कार्यों में सुविधा मिलेगी, हालांकि तापमान में हल्की वृद्धि से दिन में गर्मी महसूस हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

