26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गला रेतकर हत्या में आरोपित को आजीवन कारावास

आरोपित को आजीवन कारावास

-20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया, मृतक के परिजनों को मुआवजे का आदेश -साढ़े चार साल पहले मोतीपुर के पाना छाप गांव में हुई थी गला रेतकर हत्या मुजफ्फरपुर. मोतीपुर के पाना छाप गांव में पांच साल पहले युवक की गला रेतकर बेरहमी से की गयी हत्या में उसी गांव के मो. खुर्शीद को बुधवार को एडीजे एक नमिता सिंह ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी. 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त कैद होगी. खुर्शीद इस मामले में साढ़े चार साल से जेल में बंद है. एपीपी संगीता शाही ने मामले में अभियोजन साक्ष्य पेश किया. उन्होंने बताया कि आठ गवाहों का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया, जो सजा का मूल आधार बना है. एपीपी ने बताया कि जरीना खातून के इकलौते पुत्र मो. शहबाज की हत्या एक जुलाई 2020 को गला रेतकर कर दी गयी थी. जरीना के बयान पर मोतीपुर थाने में खुर्शीद समेत चार लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए एफआइआर दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें