13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में लगी अधिकतर एलइडी स्ट्रीट लाइट बंद, सर्वे को बनी दस टीमें

शहर में लगी अधिकतर एलइडी स्ट्रीट लाइट बंद, सर्वे को बनी दस टीमें

-सभी अंचल निरीक्षक को रोजाना सर्वे कर देना है रिपोर्ट, मरम्मत के लिए पांच टीमें लगायी गयी-14061 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगा था एजेंसी से, ढाई हजार के आसपास गायब है लाइट

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर शहर में इइएसएल कंपनी की तरफ से लगायी गयी अधिकतर एलइडी स्ट्रीट लाइट बंद है या फिर गायब हो गया है. इससे नगर निगम को प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक शिकायतें विभिन्न मोहल्ले से मिल रही है. इसके अलावा महापौर, उपमहापौर व पार्षद के माध्यम से शिकायत पहुंचती है. इन शिकायतों के निपटारे के लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने निगम कर्मियों की दस टीमें बनायी है, जिसे रोजाना शहरी क्षेत्र के जिन-जिन मोहल्ले में लाइट खराब है. इसका सर्वे कर इइएसएल व नगर निगम के माध्यम से मरम्मत कराने का काम होगा. टीम सफाई से जुड़े अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में बनी है. एक मिस्त्री को दो अंचल की जिम्मेदारी तय की गयी है. सभी अंचल निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में बंद या गायब एलइडी स्ट्रीट लाइट की जानकारी जुटा मरम्मत कराना है.

बता दें कि इइएसएल के माध्यम से शहरी क्षेत्र में 14061 लाइट लगी थी. इसमें से लगभग ढाई हजार लाइट गायब हो चुकी है. लगभग दाे हजार के आसपास लाइट बंद है. ऐसे में इइएसएल को बार-बार मरम्मत कराने को कहा जा रहा है. लेकिन, एजेंसी मरम्मत करने से हाथ खड़ा कर रही है. अब तक नगर निगम की तरफ से इइएसएल के क्षेत्रीय प्रबंधक को कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं है. नगर निगम बोर्ड मीटिंग में भी मेयर, उप मेयर सहित पार्षद ईईएसएल की कार्यशैली को लेकर सवाल उठा चुके हैं. लेकिन, कोई असर एजेंसी पर नहीं पड़ रही है.

जीरोमाइल चौक का महीनों से खराब है हाई मास्ट

जीरोमाइल चौक पर लगा हाइमास्ट लगभग छह महीने से खराब है. इससे यहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. बता दें कि जीरोमाइल किसी शहर की पहचान होती है. लेकिन, निगम क्षेत्र से बाहर होने के कारण प्रशासन ना तो जीरोमाइल की सफाई कराता है और ना ही खराब लाइट आदि की मरम्मत को लेकर कोई आवश्यक कदम उठा रहा है.

कुहासा में हो रही परेशानी

शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से कुहासा छाने पर परेशानी हो रही है. वाहनों मालिकों को गाड़ी चलाने में हार्न का सहारा लेना पड़ रहा है. हाथी चौक से गौशाला रोड तक लगा स्ट्रीट लाइट गायब है. चैपमैन से निराला नगर तक अंधेरा छाया रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel